[Team Insider] चतरा के टंडवा में संचालित एनटीपीसी प्रबंधन से अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर बीते 1 वर्षों से आंदोलित 6 गांव के रैयतों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को रैली के साथ टंडवा नगर भ्रमण करते हुए एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद बुधवार को रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी का कामकाज अनिश्चितकाल के लिए ठप करा दिया है।
कामकाज किया ठप
आंदोलित रैयतों का कहना है कि एनटीपीसी सभी के साथ पिछले एक वर्षों से छलावा करने का काम कर रही है। रैयतो का कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधन जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी। तब तक प्लान्ट का कामकाज बन्द रहेगा। वहीं प्लांट का कामकाज बंद होने के बाद प्लांट में काम कर रहे एक सौ से अधिक मजदूर अब वापस घर लौटने लगे हैं।
धारा 144 लागू
वहीं रैयतों के द्वारा कामकाज बंद कराए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एनटीपीसी परिसर में शांति व्यवस्था भंग ना हो इसको लेकर धारा 144 लागू कर दिया है। जिला प्रशासन ने धारा-144 लगाते हुए किसी भी तरह का हथियार, लाठी-डंडा और एक जगह चार से अधिक लोगों का जमावड़ा न लगाने समेत किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर रोक लगा दिया है।