दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ मुमताज अंसारी व एसडीपीओ अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बैठक के दौरान एसडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने की अपील की। अधिकारियों ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश पूजा समिति के प्रतिनिधियों को दिया। वहीं एसडीपीओ अविनाश कुमार ने लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों पर अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी।
प्रेम व उत्साह के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील
एसडीपीओ ने लोगों से प्रेम व उत्साह के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील किया। बैठक के दोराब नियमित रूप से पानी, बिजली व साफ सफाई की व्यवस्था करने की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि पूजा पंडालों में किसी भी परिस्थिति में आपत्तिजनक गाना नहीं बजाएं। जिससे आपसी प्यार व शौहार्द प्रभावित हो। सभी मिलजुलकर दुर्गा पूजा को मनाएंगे। किसी भी परिस्थिति में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। यदि अफवाह की सूचना मिलती है तो तुरंत सूचना पुलिस को दें। किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं लें।
असमाजिक तत्वों व हुड़दंगियों की खैर नहीं
बैठक के दौरान अधिकारियों ने पूजा के दौरान चप्पे-चप्पे पर सादे लिबास में सुरक्षा बलों को भी तैनात रखने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस और प्रशासन असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखेगी। बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम, सीओ भागीरथ प्रसाद, थाना प्रभारी मनोहर करमाली, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, अभिषेक केसरी, पंकज दुबे, सभी क्लब के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एंव बुद्धिजीवी उपस्थित थे।