चतरा में हंटरगंज थाना पुलिस को प्रकाश पर्व दीपावली के दौरान दोहरी सफलता मिली है। प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के सेकेंड सुप्रीमों आक्रमण दस्ते का एरिया कमांडर वीरेंद्र भोक्ता उर्फ सतेंद्र उर्फ बिहारी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने .315 बोर का थरनट हथियार, .315 बोर का चार कारतूस व मोबाईल जप्त किया है। नक्सली की गिरफ्तारी हंटरगंज थाना क्षेत्र के जावादोहर गांव के समीप से हुई है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर संगठन के शीर्ष नक्सली के इशारे पर चतरा के हंटरगंज और बिहार के गया जिला अंतर्गत रौशनगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में संगठन विस्तार व लेवी वसूली को ले सक्रिय था। उन्होंने बताया कि एरिया कमांडर की गिरफ्तारी से संगठन को बड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें: Ranchi: पूजा के दीये से बस में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की मौत
चोरी के बाइक के साथ दो शातिर चोर धराए
वहीं चोरी के हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल और हथियार के साथ दो शातिर चोरों रविंद्र भारती व गणेश भारती को भी हंटरगंज पुलिस ने धर दबोचा है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान खूंटी केवाल इलाके से चोरों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार चोरों के पास से एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि झारखंड बिहार सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि की मिली गुप्त सूचना व दीपावली के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लें एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को दोनों सफलताएं मिली है।
उन्होंने बताया कि एरिया कमांडर की गिरफ्तारी से जहां नक्सली संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका लगा है वह है इलाके में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी गिरोह के मंसूबों पर पानी फेरते हुए गिरोह में शामिल अन्य शातिर चोरों की गिरफ्तारी की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा दिया है। जल्द ही गिरोह में शामिल अन्य फरार चोरों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।