[Team insider] चतरा एसपी राकेश रंजन को मिले गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब लदे ऑटो को जब्त किया है। एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि हंटरगंज की ओर से एक बिना नम्बर की ऑटो जिस पर शराब लदी हुई है बिहार की ओर जा रही है। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुवे एक टीम का गठन किया गया।
83 बोतल शराब को किया गया जब्त
गठित टीम में प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय व सशत्र बल को शामिल कर गोसाइडीह के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन में रखे 83 बोतल शराब को जब्त किया गया। जब्त शराब में इम्पेरियर ब्लू का 35 बोतल, आरएएस का 8 बोतल तथा 40 बोतल बियर शामिल है।
बिहार के मंडियों में खपाने की थी योजना
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि तस्करों के द्वारा लॉकर निर्मित अवैध शराब में विभिन्न शराब कंपनियों का नकली पैक लगाकर उसे बिहार के मंडियों में खपाने की योजना थी।