[Team insider] चतरा में सक्रिय नशे के सौदागरों के विरूद्ध पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करीब 70 लाख रुपये के ब्राउन शुगर कि खेप के साथ पिता व दो पुत्र को गिरफ्तार किया है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए है 740 ब्राउन शुगर, 100 ग्राम अफीम, 3 लाख 89 हजार नगद, 56 किलो 300 ग्राम अमुनियम नाइट्रेट, ब्रीजा कार, स्कूटी, डिजिटल वेटिंग मशीन व तीन मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया है।
दूसरे राज्यों के मंडियों में करते थे तस्करी
पेशेवर तीनों तस्करों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के लोवागड़ा इलाके से हुई है। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पूर्व में भी अफीम तस्करी के मामले में तीनों तस्कर बाप बेटे जेल की हवा खा चुके हैं। जेल से निकलने के बाद तीनों अफीम की खरीद कर उसे ब्राउन शुगर तैयार कर झारखंड, बिहार समेत दूसरे राज्यों के मंडियों में तस्करी करते थे। उन्होंने बताया तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
जिले से जब तक तस्करों का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता तब तक अभियान जारी रहेगा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की संपत्ति जप्त करने की भी कार्यवाही की जाएगी। अभियान में सदर थाना प्रभारी लव कुमार व एएसआई शशि ठाकुर समेंत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। ब्राउन शुगर तस्करों के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।