चतरा में अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हांथ लगी है। नक्सल विरोधी अभियान पर निकली अधिकारियों व सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने 10 किलो 875 ग्राम गिला अफीम व 7 किलो 700 ग्राम डोडा मिश्रित पोस्ता दाना का अवैध खेप पकड़ा है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार व सीआरपीएफ 190 बटालियन एफ कंपनी के सहायक कमांडेंट परमजीत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सर्च अभियान पर निकली स्पेशल टीम ने अभियान के दौरान तस्करों की बड़ी योजना पर पानी फेर दिया है।
बाईक से दो तस्कर लेकर जा रहे थे अफीम का खेप
राजपुर थाना क्षेत्र के गड़िया-अमकुदर मुख्यपथ से अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने अफीम का खेप पकड़ा है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर बाईक भी जप्त किया गया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बाईक सवार दो तस्कर तस्करी के लिये अफीम का खेप लेकर जा रहे थे। इसी दौरान जंगल में सुरक्षाबलों को देखकर वे दोनों मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। जिसके बाद बाईक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान विभिन्न प्लास्टिक थैलों व बोरों में बंद 10 किलो 875 ग्राम गिला अफीम व 7 किलो 700 ग्राम डोडा मिश्रित पोस्ता दाना जप्त किया गया।
य़े भी पढ़ें : Ranchi: जेल में कटेगी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की दिवाली, तीन नवंबर तक करना होगा इंतजार, सुनवाई टली
बरामद बाइक के आधार पर तस्करों की होगी गिरफ्तारी
एसडीपीओ ने बताया कि फरार तस्करों कि बरामद बाइक के आधार पर तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को ले अभियान तेज कर दिया गया है। जल्द ही फरार तस्करों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चतरा पुलिस अफीम तस्करों को नेस्तनाबूद करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।