चतरा में इन दिनों चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा और वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस मामले में मुकदर्शक बनी हुई है। दरअसल बताया जाता है कि चतरा के राजा दोहर मोहल्ले में रविंद्र सिंह तथा संजना सिंह नाम के दंपत्ति अपनी बेटी को लेकर छठ मनाने बिहार गए हुए थे। इस बीच बदमाशों को इस बात की भनक मिलने के बाद बीती रात दंपत्ति के अनुपस्थिति में चोरों ने गलत नियत से उनके घर पर धावा बोल दिया और आसानी से घटना को अंजाम देते हुए घर में रखे कई सामान व महत्वपूर्ण कागजात समेत बेटी की शादी के लिए रखे गए गहने व जेवरात आदि चुराकर चंपत हो गए।
य़े भी पढ़ें : Jamshedpur: नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया, क्षेत्र में फैली सनसनी, लोगों ने कही यह बात
15 से 20 लाख की संपत्ति का नुकसान
वहीं छठ पर्व बीतने के बाद जब मकान मालिक आज सुबह अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा अलमारियों से सामान गायब है। दंपत्ति ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि घर व बैंक के कागजात वगैरह के अलावा लड़की की शादी के लिए जुटा कर रखे गए गहने व जेवरात आदि चोरों द्वारा चुरा लिया गया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी आगामी मार्च महीने में होनी थी और इस घटना में करीब उन्हें 15 से 20 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इधर दंपत्ति का रो रो कर बुरा हाल है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। दूसरी ओर इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।