चतरा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी का अभिनंदन करते हुए जोहार किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बारे में कहा कि आपको सब जानकारी मिल रही हैं। लेकिन ज़िले में आने का उद्देश्य ये है कि सरकार जो योजना बना रही है वो क्या कागज़ में ही है या सही मायने में लाभ मिल रहा है। पूर्वर्ती सरकार में न किसी के बारे में कुछ बातें नही सुनी। लेकिन यह सरकार आपकी सरकार है। पूर्व की सरकार ने लोगों की तकलीफों को दूर करने में सफलता हासिल नही की। राज्य हमारा पहला है जिसने सर्वजन पेंशन योजना लागू की।
सरकार बनने के बाद राज्य के सामने अनेकों चुनौतियां आयी बावजूद हमने बेहतर प्रबंधन से मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचा कर भोजन दिया। महिला दिदियीं ने कोरोना के दौरान गाओं में खाना बनाकर सब को खिलाया। यही एकता और एकजुटता की ज़रूरत है इस राज्य को पिछले 20 सालों में सिर्फ लोग ठगे गए और मजदूरों और किसानों को भुखमरी की स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया।
एक पेड़ लगाए और निर्धारित यूनिट बिजली फ्री पाए
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि कुछ समय के अंदर 50 हज़ार शिक्षको की बहाली होने जा रही है मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर सरकार प्रदान कर रही है। सरकार ने ज़िले का headquarter को दुरुस्त करने की स्वीकृति दे दी है। विस्थापित की लेकर जो बातें आयी खनन क्षेत्र में जहां कार्य हो रही है या होनी है, जो मुआवजा नही दिया हैं उन सबको भूमि अधिग्रहण 2013 के अनुरूप भुगतान करना पड़ेगा। आप निश्चिन्त रहे चतरा ज़िले के लिए बेहतर योजनाओं को लाया जा रहा है,100 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। एक पेड़ लगाए और निर्धारित यूनिट बिजली फ्री पाए।
विकास योजनाओं से जनता को मिल रहा है सीधा लाभ
श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं वो करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां कार्यक्रम सतर्क में ऐसी भीड़ लगी है जो ऐतिहासिक है, चतरा विधानसभा के मतदाताओं की तरफ से आप का धन्यवाद। इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले तमाम पदाधिकारियो को धन्यवाद। मुख्यमंत्री की कोशिशो की वजह से आज जंगल पहाड़ खेत खलिहानों तक विकास की योजनाएं चल रही हैं और लोगों को लाभ मिल रहा है। पूर्वर्ती सरकार में लक्ष्य के आधार पर सीमित लाभुकों को लाभ मिलता था हम हर ज़रूरतमंदों को इसका लाभ दे रहे हैं। क्षेत्र में आज कई विकास की योजनाओं चल रही हैं जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : Ranchi : मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस अध्यक्ष, राजेश ठाकुर ने कहा- सभी कार्यकर्ता दोगुने जोश के साथ काम करेंगे
महागठबंधन की सरकार बेटियों को बोझ नहीं समझती
बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम सबसे अलग और खास है।मुख्यमंत्री को धन्यवाद क्योंकि उन्हीने गरीब के साथ साथ हर तबके के लोगों के लिए सोंचा।पूर्व में नेताओं ने सिर्फ भाषण दिए लोगों को गुमराह किया और योजना कागज़ में ही लिखी रह गयी लेकिन आज हमारी सरकार लाभुकों को सीधा लाभ पहुंचा रही है। महागठबंधन की सरकार बेटियों को बोझ नही समझती।पहली और दूसरी बेटियीं के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।सरकार ने आधे ही कार्यकाल में कई ऐतेहासिक निर्णय लिए हैं।