चतरा शहर में लगने वाले जाम की समस्याओं से शहरवासियों को निजात मिलने की कवायद शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चतरा में जर्जर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर अलग-अलग महत्वपूर्ण स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किया गया है। एसपी राकेश रंजन ने पहले चरण में शहर के दो स्थानों विकास भवन और केशरी चौक पर चेक पोस्ट का उदघाटन किया है। चतरा में पहली बार स्थापित हुए चेक पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक जवान शहर में यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने के साथ-साथ शहर में लगने वाले जाम की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे।
पदाधिकारियों की भी की जाएगी प्रतिनियुक्ति
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि शहर में चेक पोस्ट के स्थापित होने से न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का अनुपालन हो सकेगा बल्कि नियमों के अनुपालन से बढ़ते क्राइम पर भी कंट्रोल बनाए रखने में पुलिस सफल हो सकेगी। उन्होंने बताया कि शहर के जतराहीबाग, पोस्ट ऑफिस और पेट्रोल पंप के अलावा विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर भी चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। इतना ही नहीं इन चेक पोस्टों पर प्रशिक्षित ट्रैफिक जवानों और हवलदाओं के साथ-साथ पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जो 24 घंटे शहर में यातायात पर निगरानी रखने के साथ-साथ परिवहन का माखौल उड़ाने वाले असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर भी कार्रवाई करेंगे।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : चोरी की वारदात के बाद हेहल अंचल का काम ठप्प, बैनर के साथ धरने पर बैठे कर्मी
सक्रिय बाइकर गैंग के विरुद्ध भी कार्रवाई
एसपी ने बताया कि चेक पोस्ट के माध्यम से शहर में सक्रिय बाइकर गैंग के विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। चतरा में पहली बार ट्रैफिक पोस्ट खुलने से शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली है। लोगों में भी अब ट्रैफिक समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद जगने लगी है। मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार, डीटीओ संतोष कुमार सिंह व प्रभारी सदर थाना प्रभारी सुधीर चौधरी समेत अधिकारी और जवान उपस्थित थे।