चतरा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संचालित बांग्ला ईट भट्ठा में तस्करी के कोयले के उपयोग का काला खेल धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। तस्करों और माफियाओं के इस गोरखधंधे का खुलासा एसपी राकेश रंजन द्वारा चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान हुआ है। सदर थाना पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान तस्करों द्वारा संचालित काले हीरे के अवैध कारोबार के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिसिया कार्रवाई से मचा हड़कंप
स्पेशल टीम ने ईट भट्ठे में उपयोग के लिये अवैध रूप से क्रय किया गया एक ट्रक कोयला जप्त किया है। वहीं पुलिस नें संचालक घनश्याम साव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के पाराडीह के डुमरिया आहर गांव में की है। पुलिसिया कार्रवाई के बाद ईट भट्ठे संचालकों व कोयला माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि ईट भट्ठा संचालक के द्वारा अवैध रूप से कोयला का क्रय कर कच्चे ईंट को पकाने में उपयोग किया जा रहा था।