चतरा : घर से शादी समारोह में शिरकत करने आई नाबालिग बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई। सदर थाना क्षेत्र के छोटकी देवरिया गांव से सटे खेत से संदेहास्पद स्थिति में बच्ची का शव बरामद किया गया है। गला रेतने के अलावा शरीर के अन्य भागों पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए है।
थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने मामले की छानबीन शुरू
घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अविनाश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम व थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं नाबालिग की रेप के बाद गला रेत कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच के लिए मेडिकल टीम बुलाई गई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ भी की। देर रात गांव में आयोजित चार अलग-अलग शादी समारोह में शामिल होने के लिए बच्ची अपने घर से निकली थी।