चतरा में सदर थाना पुलिस ने संदिग्घ अवस्था में युवक का शव बरामद किया है। सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के ब्रह्मणा पंचायत अंतर्गत कोरचा जंगल के सड़क किनारे से शव बरामद किया है। शव की सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अविनाश कुमार, प्रभारी सदर थाना प्रभारी सुधीर चौधरी और एएसआई शशिकांत ठाकुर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के हर संभावित पहलुओं की पड़ताल शुरू कर दी है।
छठी समारोह में शिरकत करने गया था युवक
मृतक की पहचान कोरचा गांव निवासी अजय भुईयां के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने युवक की पत्थर से कुचकर निर्मम हत्या कर शव फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस हत्या हुई है या दुर्घटना है। मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होने की बात कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार अजय देर रात गांव में आयोजित एक छठी समारोह में शिरकत करने गया था। वहीं वह अन्य ग्रामीणों के साथ डीजे के धुन पर देर रात तक नाचते गाते रहा। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने निकले। इसी दौरान उसका शव सड़क किनारे खून से लथपथ स्थिति में मिला।
इसे भी पढ़ें: कैश कांड: व्यवसायी अमित अग्रवाल को तीन महीने की सुप्रीम कोर्ट ने दी सशर्त जमानत
मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं
जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय मुखिया को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुखिया ने ही पुलिस को मामले की जानकारी दिया। युवक के सिर को पत्थर से कुचला गया है। परिजनों ने मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए मृतक के आश्रितों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है। कहा है कि मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। अजय के मरने के बाद उनके समक्ष भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं एसडीपीओ ने कहा कि मामले की हर संभावित पहलुओं की जनता से पड़ताल की जा रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।