चतरा-पलामू बार्डर पर शनिवार को पुलिस-नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए नक्सली राजेश बैगा का शव चतरा लाया गया। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गई दंडाधिकारियों की संयुक्त टीम शव को लेकर पहुंची। जहां सदर अस्पताल में दंडाधिकारियों के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। एफएसएल की टीम की मौजूदगी में गई काउंटर स्थल, बरामद नक्सल एक्सप्लोसिव व आईडी को मौके पर ही डिफ्यूज किया गया। अभी भी जंगल मे पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च अभियान चला रही है। सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता भी मिली है। वहीं भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव व आईडी समेत अन्य नक्सल सामान बरामद हुआ है।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुआ था भीषण मुठभेड़
बता दें कि शनिवार को नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच घंटो भीषण मुठभेड़ हुआ था। यह मुठभेड़ भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का 25 लाख का इनामी नक्सली सैक सदस्य गौतम पासवान और 15 लाख का इनामी दुर्दांत मनोहर गंझू दस्ते के साथ हुआ था। वहीं विगत कई महीनों से गौतम पासवान के दस्ते में सक्रिय था। दस्ते में शामिल उग्रवादी राजेश के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख सहमे नक्सली साथ जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले थे। जंगल से भागने से पूर्व दस्ते के नक्सलियों के साथ पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम का दो बार मुठभेड़ हुआ। दोनों बार सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।