तमासिन जलप्रपात में डूबे युवक का शव एनडीआरएफ ने 3 दिन बाद बरामद किया। जिला प्रशासन के विशेष आग्रह पर तड़के सुबह ही एनडीआरएफ की टीम चतरा पहुंची थी। तमासिन से कुछ दूरी पर स्थित हरिओखार गबगबा दह से ग्रामीणों के सहयोग से एनडीआरएफ ने युवक का शव बरामद किया। डीसी अबू इमरान व एसडीओ मुमताज अंसारी दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। रविवार को जलप्रपात के गहरे दह में बिहार का पर्यटक डूबा था। घटना के बाद केंदुआ सहोर और जसपुर के ग्रामीण रेस्क्यू अभियान चला रहे थे। परिजनों ने जिला प्रशासन से एनडीआरएफ को बुलाने की गुहार लगाई थी। बिहार के गया जिला अंतर्गत इमामगंज इलाके का युवक रहने वाला था, परिजनों और दोस्तों के साथ घूमने तमासिन आया था।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided