स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. कृष्ण कुमार चतरा पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय के साथ साथ सदर अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डॉ अरुण कुमार और डॉ पंकज कुमार सिन्हा लंबे समय से फरार पाए गए। बावजूद उनकी उपस्थिति को सीएस और डीएस के द्वारा नहीं काटी गई थी। ऐसी ऐसी अनियमितता को देखकर निदेशक प्रमुख आग बबूला हो गए और सिविल सर्जन डॉ एस एन सिंह और डीएस डॉ मनीष लाल को न सिर्फ जमकर फटकार लगाई बल्कि दोनों चिकित्सकों को अपने सामने हाजरी कटवाते हुवे दोनों पदाधिकारियों से हस्ताक्षर दर्ज करवाया।
इसे भी पढ़ें: 1 जनवरी 2023 से बदल रहे बैंक लॉकर के नियम, अपनी मर्जी से लिए फैसला, तो खूद होंगे नुकसान का जिम्मेदार
डीपीएम को जमकर लगाई फटकार
इतना ही नहीं निदेशक प्रमुख से स्थानीय लोगों ने डॉ. राजीव राजन के द्वारा उपस्थिति दर्ज कर फरार रहने की भी शिकायत की। जिसकी उन्होंने ओपीडी पंजी की जांच की। ड्यूटी से लगातार डॉ. राजीव राजन फरार मिले. उनकी भी उन्होंने हाजरी काटते हुवे स्पष्टीकरण करने का निर्देश सीएस को दिया। वहीं सिविल सर्जन कार्यालय में उन्होंने डीपीएम को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के मौके पर डॉ. पंकज कुमार, डॉ. अजहर, डॉ. आशुतोष कुमार सहित अन्य चिकित्सक और कर्मी उपस्थित थे।