[Team Insider] 25 लाख के इनामी कुख्यात टीएसपीसी के फरार उग्रवादी आक्रमण गंझू पर पुलिसिया दबिश तेज हो गई है। उसके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अब हर संभावित हथकंडे अपनाने में जुटी है। इसके तहत सिमरिया थाना पुलिस ने लावालौंग प्रखंड के मुख्य चौक स्थित फरार नक्सली के घर डुगडुगी बजाकर उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी। साथ ही शनिवार इस्तेहार चिपका कर आत्मसमर्पण करने को कहा है।
25 लाख का है इनाम
फरार टीएसपीसी कुख्यात उग्रवादी आक्रमण गंझू पर 25 लाख का सरकार द्वारा इनाम घोषित किया गया है। आक्रमण गंझू मूल रूप से लावालौंग थाना क्षेत्र का रहने वाला है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने लावालौंग स्थित मकान में इस्तेहार चिपका कर अविलंब सरेंडर करने का नसीहत दिया है।
चल अचल सम्पति की कुर्की जब्ती की जाएगी
उन्होंने कहा है कि आक्रमण गंझू जल्द सरेंडर करे नहीं तो उसके चल अचल सम्पति की कुर्की जब्ती की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द एसपी चतरा के समक्ष सरेंडर कर सरकार द्वारा जारी लाभ ले सकता है। वहीं आक्रमण गंझू पर सिमरिया थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज है। साथ हीं जिले में कुल 16 उग्रवादी घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज है।