नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सीआरपीएफ कोबरा 206 बटालियन, झारखंड जगुआर व जिला बल के जवानों के साथ टीएसपीसी नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ कुंदा थाना क्षेत्र के पलामू बार्डर पर स्थित अनगड़ा-नागद जंगल में भीषण मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां चली । खुद पर सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भागे गये। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान दैनिक उपयोग का सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया।
वाकी टॉकी सहित दैनिक उपयोग के सामान बरामद
प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के 15 लाख के इनामी रीजनल कमांडर आक्रमण और 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर शशिकांत उर्फ आरिफ के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुआ। एक वाकी टॉकी और वायर, आर्मी पैटरनल क्लॉथ, 2 मोबाइल, दो सोलर प्लेट, खाना बनाने का बर्तन, 8 स्टील प्लेट, 20 केजी चावल, सब्जी, कंबल, दैनिक उपयोग के कपड़े, नक्सलियों का पिट्ठू बैग व अन्य सामान बरामद हुआ। एसपी राकेश रंजन ने पुष्टि की। सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार मौजूद रहे।