[Team Insider] बारात में बारातियों को आतिशबाजी करना महंगा पड़ गया। बता दे की घटना चतरा जिले की है। जहा दुल्हन को लेने पहुंचे बारातियों की लापरवाही ग्रामीणों को महंगा पड़ गया।
क्या है मामला
बता दे की बरती डीजे और ताशा पार्टी के धुन पर थिरक रहे थे । और जमकर आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान पटाखों से निकली चिंगारी एक खलिहान को अपने चपेट में ले लिया। जिससे खलिहान में स्थित मचाने में भीषण आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि मचान और उस पर रखी हुयी लकड़ियां समेत में भीषण आग लग गई । ग्रामीण कुछ समझ पाते इससे पहले आग की लपटे बहुत भीषण रूप ले चुकी थी।
हजारों की संपत्ति जलकर स्वाहा
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। घंटों मशक्कत के बाद भी ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके। मचान और पुआल समेत आस पास रखी लकड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। वही इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। जहां घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। बता दें कि इस घटना में हजारों की संपत्ति जलकर स्वाहा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।