झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानन्द भोगता आज दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। श्री भोगता ने बतौर मुख्य अतिथि चतरा महिला महाविद्यालय में जिला प्रशासन के सौजन्य से संचालित होने वाले मुफ्त कोचिंग प्रोग्राम फ़ॉर क्लेट-यु जी व कंप्यूटर कोचिंग क्लासेस संस्थान का विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ के बाद मंत्री सत्यानन्द भोगता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रही है। चतरा जैसे जिले में इस तरह के संस्थान के खुलने से गरीब बच्चों को न्यायिक क्षेत्र में अधिकारी, मजिस्ट्रेट, वकील तथा इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाने का सपना पूरा होगा।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: सिलापट्ट में नाम को लेकर मचा सियासी घमासान, विभागीय अधिकारियों को होना पड़ता है कोपभाजन का शिकार
हर प्रखंड में कंप्यूटर कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे
सत्यानन्द भोगता ने कहा कि जिले के हर प्रखंड में कंप्यूटर कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे तथा चतरा में मेडिकल कोचिंग संस्थान भी जल्द खोला जाएगा। चतरा जिले के बच्चे भी अब आगे बढ़ेंगे। यह चतरा जिले के लिए गर्व की बात है। बच्चों को आगे बढ़ने के लिए काफी मेहनत की आवश्यकता है। आपसब मेहनत कीजिए सरकार आपके साथ है। सरकार के द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं का लाभ लें। अपने जिले का देश विदेश में नाम रौशन कीजिये। उन्होंने बताया कि आज चतरा जैसे जिले में शिक्षा का जो बीज बोया जा रहा है आनेवाले समय में इसका सुखद परिणाम मिलेगा। कार्यक्रम में चतरा उपायुक्त अबू इमरान, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव तथा सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।