चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। यही कारण है कि थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं निरन्तर हो रही है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिसिया सिस्टम भी फेल नजर आ रही है। देर रात अज्ञात बाइक सवार चोरों द्वारा थाना क्षेत्र के मिश्रौल आजादनगर गांव स्थित विधवा के घर को निशाना बनाया गया है। चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस घटना में विधवा के घर में रखें हजारों रुपये नकदी समेत गहनों की चोरी हुई है।
आधी रात बाईक पर सवार होकर आए चोर
घटना को लेकर पीड़िता मसोमात सुनिता देवी ने बताया कि वह अपने बेटे का इलाज करवाने एक सप्ताह पूर्व अपने मायके गई थी। जहां से लौटने के बाद घर का ताला टूटा पाया। जिसके बाद आनन-फानन में जब घर के भीतर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़िता ने बताया कि बीते 15 दिनों पूर्व महिला के पति की मौत हुई है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों की मानें तो आधी रात बाईक पर सवार होकर आए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें : Ranchi: रिम्स के कैदी वार्ड से बाथरूम का ग्रिल तोड़ कर दो कैदी फरार, मचा हड़कंप
दस दिनों के भीतर गांव में चोरी की यह दुसरी घटना
ग्रामीण बताते हैं कि दस दिनों के भीतर गांव में चोरी की यह दुसरी घटना है। इसके पूर्व मिश्रौल पंचायत की उपमुखिया खुशबु कुमारी के घर में भी आधी रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जहां से नकदी व गहने समेत करीब चार लाख रूपये की चोरी हुई थी। चोरों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।