देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इस निमित्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत हर घर तिरंगा यानी हर घर पर तिरंगा लहरे यही इसका मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर चतरा में आज भी बड़ी संख्या में सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों द्वारा लोगों को देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा तिरंगे की गरिमा से अवगत कराने को लेकर मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही लोगों को अपने अपने घरों में शान से तिरंगा लहराने की अपील की गई।
वहीं दूसरी ओर चतरा नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी तथा कर्मियों समेत कई अन्य विभिन्न संगठनों द्वारा भी इस मुहिम में शामिल होते हुए लोगों ने बड़ी संख्या में अपने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर शहर का परिभ्रमण किया गया तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों से इस मुकाम को शत प्रतिशत सफल बनाते हुए देश प्रेम की बह रही इस बयार में शामिल होने की बात कही गई।
लोग अपने घरों में झंडा फहराए
दूसरी ओर इस मौके पर चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में पर्याप्त स्तर पर राष्ट्रीय झंडा तिरंगा उपलब्ध करा दिया गया है। जिसे हर घरों तथा गृहणियों के बीच उसे बांटा जा चुका है। अतःलोगों से अपील की गई है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए लोग अपने घरों में झंडा फहराए। इधर एसपी राकेश रंजन ने भी लोगों से अपने घरों में तिरंगा लहराने की मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।