इंटर स्टेट शराब माफियाओं व तस्करों के विरुद्ध पुलिस लगातार एक्शन में है। 24 घंटो के भीतर करीब 15 लाख रुपये के अवैध अंग्रेजी शराब का तीसरा खेप बिहार बार्डर से चतरा पुलिस ने पकड़ा है। तस्करों ने दुर्गा पूजा व बिहार में चल रहे नगर निकाय चुनाव के दौरान अवैध शराब खपाने की साजिश रची थी, लेकिन एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना ने उनके योजनाओं पर समय रहते एक बार फिर पानी फेर दिया। हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने दोहरी सफलता हासिल करते हुए शराब माफियाओं व तस्करों को बड़ा झटका दिया है।
गाड़ी छोड़ मौके से भागने में सफल रहे तस्कर
पहली सफलता चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 22 पर स्थित झारखंड-बिहार बार्डर के गोड़वाली ईलाके में देर रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मिली। जहां रांची से बिहार भेजा जा रहा अवैध अंग्रेजी शराब लदा 407 गाड़ी जप्त किया गया। साथ ही गाड़ी से ब्लैक डॉट कंपनी का 152 पेटी में बंद 375 एमएल का 3648 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व जेके गोल्ड कंपनी का 10 बोरी में बंद अवैध शराब का खेप पकड़ा गया है। वहीं दूसरी सफलता नावाडीह पनारी ईलाके से मिली। जहां 10 प्लास्टिक पैकेट में बंद 45 लीटर अवैध देशी महुआ शराब भी सुरक्षाबलों ने पकड़ा। हालांकि दोनों अभियान के दौरान तस्कर पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का लाभ उठाकर गाड़ी छोड़ मौके से भागने में सफल रहे हैं। जिसके बाद मौके से तस्करों का टेम्पू और होंडा शाइन बाइक पुलिस ने जप्त किया है।
तस्करों के धरपकड़ को ले अभियान तेज
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने पुलिसिया कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियान के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहे तस्करों के धरपकड़ को ले अभियान तेज कर दिया गया है। जल्द ही तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि बिहार में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे में बिहार के कुछ तस्कर सीमावर्ती जिला होने के कारण चतरा के रास्ते अवैध शराब की तस्करी के फिराक में लगे हैं।
जो रात के अंधेरे में या फिर पुलिस को चकमा देकर जंगली रास्तों से अवैध शराब का खेप बिहार और यूपी के बड़े मंडियों में खपाने में जुटे रहते हैं। लेकिन इनकी योजनाओं पर पुलिस समय रहते पानी फेर रही है। उन्होंने बताया कि तस्करों के विरुद्ध पिछले दो दिनों में किये गए चतरा पुलिस की तीन बड़ी कार्रवाई से शराब तस्करों के आर्थिक स्त्रोत पर बड़ा चोट पहुंचा है।