[Team Insider] अफीम तस्करों और नशे के सौदागरों के विरुद्ध चतरा पुलिस बड़ी कार्रवाई के मूड में दिख रही है। तस्करों और माफियाओं के आर्थिक कमर तोड़ने की दिशा में पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
ट्रक और स्कॉर्पियो की होगी नीलामी
इसके तहत अफीम तस्करी में बरामद एक 10 चक्का ट्रक और एक स्कॉर्पियो की नीलामी के साथ तस्करों के काली कमाई से अर्जित सम्पति जप्त और नीलामी के पुलिसिया कार्रवाई का आगाज भी चतरा में होने जा रहा है। नीलामी के लिए न्यायालय ने भी पुलिस को आदेश जारी कर दिया है।
तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
इस बाबत एसपी राकेश रंजन ने बताया कि अफीम तस्करी और नशे के कारोबार में शामिल लोगों की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह तो शुरुआत है। इस कारोबार में शामिल किसी भी तस्कर और अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
क्या था पूरा मामला
गौरतलब है कि जिस 10 चक्का ट्रक और स्कॉर्पियो की नीलामी पुलिस करने जा रही है। वह राजस्थान की है। इसके विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज है। उस ट्रक से सदर थाना पुलिस ने छह महीने पहले लगभग 23 सौ किलोग्राम अफीम का डोडा बरामद किया था। वहीं जिस जप्त स्कॉर्पियो की नीलामी होगी। तस्कर उसी गाड़ी से ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।