CHATRA : चतरा जिले में इन दिनों आई फ्लू का प्रकोप बढ़ गया है। यह बीमारी घर घर तक पहुंच चुकी है। इसका अंदाजा महज इसी से लगा सकते है कि उपचार के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीजों में 100 में 25 मरीज आई फ्लू से प्रभावित है। इस बीमारी से प्रभावित लोगों की आंखें लाल होने के साथ साथ उसमें चुभन और आंख से पानी आने की समस्या अधिक देखी जाती है। जिसका सदर अस्पताल में सफल उपचार किए जाने के साथ साथ इससे बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार ने बताया कि इस बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे बचने के लिए उन्होंने लोगों को कुछ सावधानी बरतने के सुझाव भी दिए। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचने के लिए लोग साफ सफाई पर अत्यधिक ध्यान दें। अगर कोई व्यक्ति आई फ्लू से ग्रसित है तो उससे दूरी बनाकर रखें। हो सके तो चश्मे का उपयोग करें। साफ व स्वच्छ कपड़ा पहने और आई ड्रॉप के साथ मेडिसीन लेने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि यह बीमारी मौसमी है जो एक सप्ताह के अंदर खुद ब खुद ठीक हो जाती है।