चतरा जिले के टंडवा स्थित कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुके प्रबंधित जेपीसी उग्रवादियों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा-केरेडारी मुख्य पथ पर स्थित चुन्दरू धाम के समीप से जेपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य बालेश्वर राम उर्फ बालेश्वर भुईयां को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी के पास से के केमोफ्लाइड वर्दी का 6 टीसर्ट,केमोफ्लाईड वर्दी का 6 फुल पैंट,केमोफ्लाईड पी का 6 कैप,केमोफ्लाइड पैंट का हरा रंग का 6 पीस बेल्ट,हरा रंग का 3 रायफल सिलिंगव 6 काला रंग का वर्दी पर पहनने वाला विसिंल कोड समेत एक पिस्टल रखने वाला पाउच व एक पिस्टल कवर बरामद किया है।
कोल व्यवसाईयों और ठेकेदारो से वसूलता था लेवी
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाको मे कोल व्यवसाईयों एवं कंस्ट्रक्शन कार्य से जुड़े ठेकेदारो से लेवी की वसूली को लेकर भ्रमणशील हैं। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया इसी क्रम मे चुन्दरू धाम के समीप से उक्त उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है।