झारखंड में मचे सियासी भूचाल पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बड़ा बयान दिया है। दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे राजद के एकमात्र विधायक और प्रदेश के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि कहीं कोई लिफाफा नहीं है, लिफाफा आता है तो खुलता है। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा राजभवन को भेजे गए लिफाफे की तुलना कोविड-19 से की है। कहा है कि कोविड-19 कम अफवाह ज्यादा था, उन्होंने अफवाहों से बचने की सलाह दी है। मंत्री के अनुसार कहीं ना कुछ हुआ है और ना होने वाला है। सरकार पूरी मजबूती के साथ चल रही है और आगे भी चलेगी।
51 से बढ़कर हम 71 हो जाएगा
श्रम मंत्री ने कहा है कि 2024 के चुनाव में महागठबंधन और भी बेहतर करेगा। 51 से बढ़कर हम 71 हो जाएगा। क्यूंकि सरकार गरीबों, राज्य के विकास व अधिकारियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में केंद्र सरकार द्वारा बंद किए गए ओल्ड पेंशन को लागू करने वाला झारखंड पहला राज्य है। पेंशन योजना पुनः बहाल कर सरकार ने सरकारी कर्मियों को बड़ी राहत की सौगात दी है। इसके अलावे सहायक पुलिस कर्मियों का सेवा विस्तार, सीपीएल छुट्टी, 13 माह का वेतन देने का निर्णय हेमंत सरकार का साहसिक कदम है। झारखंड के 22 वर्षों के इतिहास में किसी सरकार ने पहली बार ऐतिहासिक कदम उठाने का हिम्मत दिखाया है। आज सरकार की विकास योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही है। जिसका फायदा महागठबंधन को 2024 के चुनाव में हर हाल में मिलेगा।