चतरा में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है। डीसी अबू इमरान व एसपी राकेश रंजन ने संयुक्त आदेश जारी कर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को दुर्गा पूजनोत्सव के दौरान हर हाल में शांति व विधि-व्यवस्था बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया है। जिसके बाद चतरा शहर में अंचल अधिकारी भगीरथ महतो, बीडीओ गणेश रजक व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान असमाजिक व शरारती तत्वों के साथ-साथ अपनी नकारात्मक हरकतों से सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले दंगाइयों में भय पैदा करने तथा आम नागरिकों में पूरी सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक भी किया गया।
असामाजिक तत्वों, हुड़दंगियों और दंगाइयों पर पूरी तरह कसी जा रही है नकेल
मौके पर सीओ ने कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान यह साफ संदेश देने का प्रयास किया गया है कि असामाजिक तत्वों, हुड़दंगियों और दंगाइयों पर पूरी तरह नकेल कसी जा रही है। सभी पूजा पंडालों के अलावे चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारीओं और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति भी करते हुए इन पर पैनी नजर रखने का निर्देश जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: Ranchi: महंगी हुई शराब, थोड़ी थोड़ी पिया करो
सभी पूजा पंडालों में लगाया जा रहा है सीसीटीवी
वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों और अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करने को लेकर सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाया जा रहा है। ताकि हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। अधिकारियों ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय हर सूचना की त्वरित जानकारी पुलिस और मौके पर मौजूद दंडाधिकारी व सुरक्षाबलों को देने की अपील की है।