[Team Insider ] टंडवा के एनटीपीसी में रैयतों और ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव मामले में एनटीपीसी जीजीएम तजेंद्र गुप्ता का बड़ा बयान आया है। रैयतों और ग्रामीणों ने आंदोलन के आड़ में परियोजना और सुरक्षाकर्मियों पर बम से हमला किया था। पिस्टल लहराकर दहशत फैलाने का प्रयास हुआ।
थाने में रैयतों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
जीजीएम ने कहा परियोजना कार्यालय पर हमला कर दो दर्जन कंप्यूटर और लैपटॉप लूट लिए गए। साथ ही तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों को फूंक दिया गया। जबकि कार्यालय में आग लगा दी गयी।जिससे एनटीपीसी को करोड़ो का नुकसान हुआ है। इस मामले में दो दर्जन से अधिक रैयतों के विरुद्ध टंडवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एनटीपीसी पुलिस छावनी में हो गया तब्दील
इस घटना में 27 पुलिसकर्मी घायल हुए है। जबकि गंभीर रूप से 7 घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। जबकि अन्य का एनटीपीसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दौरान 2 दर्जन से अधिक हाईवा, ट्रक और बाइक को प्रदर्शनकारियों द्वारा आग के हवाले किया गया है। इस घटना के बाद एनटीपीसी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। वहीं डीआईजी, डीसी और एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया है। जबकि एसडीपीओ दल बल के साथ मौके पर कैंप कर रहे है।