पूरे देश में लगातार बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम को लेकर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत परिवहन विभाग के अलावा पुलिस के वरीय अधिकारी शिक्षण संस्थानों व अन्य स्थानों पर जाकर छात्र-छात्राओं के अलावा आम लोगों को परिवहन नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इतना ही नहीं निर्देशों और अपील का अनुपालन नहीं करने वाले लापरवाह लोगों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सख्ती भी बढती जा रही है। साथ ही नियमों का अनुपालन नहीं करने के बाद होने वाले नुकसान के प्रति भी प्रशिक्षु शिक्षकों को जागरूक किया।
इसे भी पढ़ें: Dhanbad: घटिया निर्माण का आरोप, पीजी बिल्डिंग निर्माण पर रोक लगाने की मांग: आजसू
वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का दृढ़ता के साथ करें पालन
अभियान के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि आज मामूली लापरवाही के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाएं लोगों के परिवारों की खुशियां छीन रही है। ऐसे में अपना और अपने परिवार के रक्षा व सुरक्षा के लिये समय के साथ सभी को सड़क सुरक्षा तथा ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत व जागरूक होने की जरूरत है। साथ ही गैर जिम्मेवार तरीके से वाहन चलाने से परहेज करते हुए जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाने के लिए खुद व अपने परिजनों के साथ-साथ दूसरे बच्चों को भी जागरूक करने व सड़क सुरक्षा तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। अभियान के दौरान परिवहन विभाग के कर्मियों ने बच्चों को यातायात नियम और सड़कों पर सुरक्षित सफर के बारे में बताया। साथ ही वाहन चलाते समय हमेशा यातायात के नियमों का दृढ़ता के साथ पालन करने का शपथ दिलाया।