[Team insider] चतरा पुलिस को जिले में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर थाना प्रभारी बिनोद कुमार व शसस्त्र बल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अपराधी को दबोचने में सफलता पाई है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव से गुड्डू भारती नामक पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी घटना को अंजाम देता उससे पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरूद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी है। किसी भी परिस्थिति में अपराध की घटनाओं को अंजाम देने का मौका अपराधियों को नहीं मिलेगा।