[Team Insider] जिले के लावालौंग पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर शनिवार ब्रेक लगाया है।चतरा एसपी को मिली गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कलगी गांव के समीप पलामू चतरा मुख्य मार्ग वाहन चेकिंग लगाकर लावालौंग थाना प्रभारी विवेक यादव के नेतृत्व में चाको नदी के समीप एक देसी पिस्तौल के साथ तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों में विदेशी कु गंझू, सत्येंद्र गंझू और सत्येंद्र भारती शामिल हैं। सभी अपराधी कुंदा थाना क्षेत्र के एकता गांव के रहने वाले हैं। इस संबंध में लवालौंग थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद चौधरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहरसी पलामू की तरफ से हथियार के साथ तीन अपराधकर्मी लवालौंग की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर कलगी स्थित चाको नदी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस को देख भागने लगे अपराधी
इसी दौरान लोहरसी की तरफ से मोटरसाइकल से आ रहे अपराधकर्मी पुलिस को देखते ही भागने लगे। जवानों ने उन्हें खदेड़ कर जकड़ लिया। उनके पास से एक लोडेड पिस्तौल के अलावा मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया है।