[Team insider] सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मंगलवार को एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब के नेतृत्व में सीआरपीएफ और पुलिस जवानों की टीम उग्रवादियों के गढ़ चैनपुर के सिविल गांव पहुंची। जहां एसपी की देखरेख में चिकित्सा कैंप लगाया गया। कैंप में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनके बीच दवा का वितरण किया गया।
जरूरतमंदों के बीच कपड़े का वितरण
वहीं एसपी और सीआरपीएफ के कमांडेंट द्वारा जरूरतमंदों के बीच कपड़े का भी वितरण किया गया। एसपी ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत यह अभियान चलाया गया है। साथ ही जगह-जगह रुककर ग्रामीणों से पुलिस अधिकारियों ने बातचीत की और उग्रवादी या नक्सलियों के बातों में नहीं आने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप एकजुट होकर काम करें। किसी प्रकार की परेशानी आने पर पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग किया जाएगा।
एसपी ने कई ग्रामीण मरीजों की जांच की
मौके पर एसपी ने स्वयं कई ग्रामीण मरीजों की जांच की। तत्पश्चात पुलिस की टीम ने ग्रामीणों के साथ सामूहिक रूप से भोजन किया। मौके पर मुख्य रूप से सीआरपीएफ के समादेष्टा अनिल मिंज, सीआरपीएफ के उप समादेष्टा मृत्युंजय कुमार, सहायक समादेष्टा आजाद अहमद, सुमित सोरेन, हेमंत कुमार, अभियान एएसपी मनीष कुमार, चैनपुर एसडीपीओ सिरिल मरांडी, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद थे।