चतरा की सदर थाना पुलिस को दोहरी कामयाबी हाथ लगी हैं। ब्राउन शुगर तस्कर और बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया हैं। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ के रामटुंडा तालाब के समीप से ब्राउन शुगर तस्कर व चतरा-इटखोरी मुख्य पथ स्थित उंटा मोड इलाके से शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया हैं।
ब्राउन शुगर, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस जप्त
वहीं गिरफ्तार तस्कर मो. इरशाद के पास से 600 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला पदार्थ, 0.45 ग्राम ब्राउन शुगर, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस जप्त किया हैं। जबकि गिरफ्तार चोर आशीष कुमार यादव के पास से चोरी का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, चोरी में प्रयुक्त मास्टर चाभी व लोहे का तार काटने में प्रयुक्त कटर पुलिस ने बरामद किया हैं। गिरफ्तार तस्कर पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के बरवाडीह निमेखाप व चोर इटखोरी थाना क्षेत्र के गांधी चौक का रहने वाला हैं।
गिरफ्तारी से पुलिस ने ली राहत की सांस
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर व चोर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं। एसडीपीओ ने बताया कि ब्राउन शुगर तस्कर और बाइक चोर की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। उन्होंने बताया कि निरंतर अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि गिरोह में शामिल अन्य तस्करों और चोरों को भी दबोचा जा सके।