25 लाख के ईनामी नक्सली के विरुद्ध चतरा पुलिस ने योगी मॉडल अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जेसीबी के सहयोग से फरार नक्सली के घर विध्वंसक कार्रवाई करते हुए जिले की राजपुर थाना पुलिस ने सख्त संदेश दिया है। भाकपा माओवादी सैक सदस्य 25 लाख के ईनामी गौतम पासवान के घर को कुर्क करने पहुंची। चतरा पुलिस की टीम ने लंबे समय से फरार नक्सली को न्यायालय में सरेंडर करने वरना गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी है।
राजपुर थाना कांड संख्या 84/15 मामले में प्रतापपुर पुलिस के सहयोग से एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई के लिये पहुंची राजपुर थाना की टीम ने माओवादी शीर्ष नक्सली के घर में रखे सभी सामान जप्त कर लिए। वही जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस ने चल अचल संपत्ति जप्त करने के बाद फरार माओवादी सिर्फ नेता के घर में लगे चौखट और दरवाजा को भी उखाड़ लिया। न्यायालय के निर्देश पर चल-अचल सम्पति को किया गया जप्त कर उसे अपने साथ थाना ले आई।
नक्सली के परिजन पुलिस से मौका देने की गुहार लगाते रहे
हालांकि इस दौरान फरार नक्सली के परिजन पुलिस से मौका देने की गुहार लगाते रहे। लेकिन पूर्व में नक्सली को सरेंडर करने की आखरी चेतावनी देते हुए घर में इस्तिहार चिपका चुकी पुलिस ने न्यायालय के निर्देश का हवाला देते हुए सहयोग से इंकार कर दिया। एसडीपीओ ने न्यायालय में सरेंडर करने व उसके परिजनों को फरार नक्सली को सरेंडर कराने की भी चेतावनी दी। कहा कि सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दें वरना गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने समाज से भटके नक्सलियों को भी सरकार की आत्मसमर्पण नीति से जुड़कर लाभ उठाने की बात कही।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के चांदनी चौक का चोर चतरा से गिरफ्तार, दो किलो सोना जप्त
पूर्व में इस्तेहार चिपकाकर आत्मसमर्पण करने का दिया था मौका
गौरतलब है कि पूर्व में इस्तेहार चिपकाकर राजपुर पुलिस ने आत्मसमर्पण करने का माओवादी गौतम पासवान को मौका दिया था। झारखंड बिहार सीमा पर स्थित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में राजपुर पुलिस ने यह विध्वंसक कार्रवाई की है। भाकपा माओवादी के शीर्ष 25 लाख के इनामी नक्सली के घर पुलिसिया कार्रवाई से नक्सलियों में हड़कंप मच गया है। एसडीपीओ के नेतृत्व में राजपूत और परतापुर थाना की पुलिस दल बल और पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी।