सड़क सुरक्षा अभियान के तहत डीएवी के बच्चों को किया गया जागरूक, प्रदर्शनी में भी बढ़ाया हौसला। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने परिवहन विभाग के कर्मियों के साथ सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शहर के डीएवी स्कूल में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर एसडीपीओ के साथ परिवहन विभाग के प्रतिनिधि के अलावे डीएवी स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित रहे। अभियान के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि आज सड़क दुर्घटना आपदा का रूप लेती जा रही है। समय के साथ सभी को सड़क सुरक्षा तथा ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत व जागरूक रहने की जरूरत है। मौके पर उन्होंने परिवहन विभाग के कर्मियों के द्वारा बच्चों को ट्रैफिक पीटी का अभ्यास भी कराया।
इसे भी पढ़ें: Saraikela: सकुशल बरामद किये गए कारोबारी दिलीप महतो
पुलिस ने की बच्चों से मार्मिक अपील, सावधानी से बरकरार रखें परिवार की खुशियां
एसडीपीओ ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व व वाहन संचालकों की लापरवाही से आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं के नुकसान से भी अवगत कराया। साथ ही गैर जिम्मेवार तरीके से वाहन चलाने से परहेज करते हुए जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाने के लिए अपने परिजनों को भी जागरूक करने व सड़क सुरक्षा तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। वहीं अभियान के दौरान परिवहन विभाग के कर्मियों ने बच्चों को यातायात नियम और सड़कों पर सुरक्षित सफर के बारे में बताया। साथ ही प्रतिज्ञा दिलाई कि वाहन चलाते समय हमेशा यातायात के नियमों का दृढ़ता के साथ पालन करें ताकि दुर्घटना से होने वाली क्षति को रोका जा सके। अभियान के दौरान विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में शामिल होकर एसडीपीओ ने बच्चों का हौसला भी बढ़ाया।