पुलिस संस्मरण दिवस पर मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानी पुलिसकर्मियों को याद किया गया। उनके सम्मान में न्यू पुलिस लाइन में समारोह का आयोजन किया गया। जहां पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन व अन्य पुलिस अधिकारियों ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही साथ बलिदानियों के स्वजनों को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा चतरा जिला बल मातृभूमि की रक्षा में प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों के परिवार के साथ हम सभी खड़े हैं। उनके दुख और सुख में हम हमेशा साथ रहेंगे।
पिछले एक साल में देश भर में हुए कुल 380 शहीद
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को बलिदानी पुलिसकर्मियों के सम्मान में यह आयोजन होता है। एक वर्ष के भीतर बलिदान होने वाले पुलिसकर्मियों को याद कर उनके प्रति श्रद्धा अर्पित किया जाता है। बलिदानियों के स्वजनों को सम्मानित किया जाता है। एसडीपीओ अविनाश कुमार व डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर मौजूद थे। इसमें कर्तव्य के दौरान पिछले एक साल में देश भर में शहीद हुए कुल 380 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। सशस्त्र जिला बल के जवानों ने सलामी शस्त्र व शोक शस्त्र के बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। इस अवधि में झारखंड राज्य में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी गई।
य़े भी पढ़ें : Bokaro: अवैध पटाखा गोदाम पर छापा, भारी मात्रा में विस्फोटक देख अधिकारी भी हो गये दंग
वीर सपूतों के लिए देश व झारखंड पुलिस को गर्व है
स्मरण दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी राकेश रंजन ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने आम लोगों की सुरक्षा व कर्तव्य के दौरान शहीद होकर सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे जांबाज शहीद पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को आज के दिन नमन है। ऐसे वीर सपूतों के लिए देश व झारखंड पुलिस को गर्व है। एसपी ने कहा कि हमें खुद को सुरक्षित रखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरे ईमानदारी के साथ सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना है। आज के दिन पुलिस स्मरण दिवस मनाकर तथा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह संदेश देना है कि हमें अपने कर्तव्य के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए कभी पीछे नहीं हटना है।