[Team insider] चतरा अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी आज गंगा जमुनी तहजीब के मिसाल बन चुके हैं। विगत 2 वर्षों से इटखोरी राजकीय महोत्सव का कमान संभालने वाले मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह चतरा एसडीओ मुमताज हिंदू भक्ति गीतों पर झूम न सिर्फ समाज को शांति का संदेश दे रहे हैं, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए आज मिसाल बन कर उभर रहे हैं।
हिंदू भक्ति गीत पर जमकर झूमे
कल संपन्न हुए तीन दिवसीय इटखोरी राजकीय महोत्सव में हिंदू भक्ति गीत पर सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास व चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के साथ एसडीओ मुमताज अंसारी का जमकर झूमता वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब लाइक और शेयर भी कर रहे हैं। कोई इसे गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल बता रहा है तो कोई एसडीओ को अपना रोल मॉडल।
भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष भी हैं
गौरतलब है कि चतरा एसडीओ भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष भी हैं। इस नाते उनके कंधों पर है राजकीय महोत्सव की पूरी जिम्मेवारी होती है। जिसे ना सिर्फ में बखूबी निभा भी रहे हैं, बल्कि आमलोगों को यह संदेश भी देने में जुटे हैं कि धर्म मायने नहीं रखता बल्कि धर्म का दिल में सम्मान होना चाहिये। एसडीओ का विधायक व एसडीपीओ के साथ आमलोगों के बीच निमिया के दाढ़ मईया व जगतरण घर मे दियरा हम बार अइनी हो जैसे भक्ति गीतों पर खुलकर नाचता वीडियो वायरल हो रहा है।
ओम नमः शिवाय का मंत्रोच्चार करते हुए नृत्य करते आए थे नजर
यह पहला मौका नहीं है जब एसडीओ हिंदू भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए हैं। इससे पूर्व भी विगत वर्ष महोत्सव के दौरान वे ओम नमः शिवाय का मंत्र उच्चार करते हुए नृत्य करते नजर आए थे। अधिकारियों और विधायक ने कहा है कि अगले वर्ष मां भद्रकाली सभी बाधाओं को दूर करते हुए भव्यता प्रदान करेंगी, ताकि वृहद स्तर पर महोत्सव का आयोजन हो।