हॉकी झारखंड व टाटा स्टील तथा खेल,कूद, युवा कार्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पांचवी सीनियर हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने चतरा जिला से पहली बार टीम सिमडेगा रवाना हुई है। बालक व बालिका वर्ग की 29 सदस्यीय टीम को उपायुक्त कार्यालय के समीप से जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी व जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पहली बार किसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जलवा बिखेरेंगे
मौके पर हॉकी चतरा के सचिव राकेश कुमार सिंह, जिला ओलंपिक एशोसिएशन के उपाध्यक्ष चन्द्रेश शर्मा व कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी उपस्थित थे। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि चतरा की इतिहास में यह पहला मौका है जहां चतरा के खिलाड़ी पहली बार किसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाते हुए अपना जलवा बिखेरेंगे। उन्होंने कहा कि आगे भी इस सिलसिले को बरकरार रखने के निमित्त जिला प्रशासन व सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।
जिले वासियों के लिए यह एक गर्व का विषय
जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी ने इस पल को एक गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि चतरा जिले वासियों के लिए यह एक गर्व का विषय है। जहां चतरा के इतिहास में पहली बार किसी राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में यहां की टीम हिस्सा ले रही है। इसके लिए उन्होंने आयोजकों के प्रयास की सराहना की।