एनडीपीएस एक्ट के मामले में चतरा मंडल कारा में बंद कैदी राजू चोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जेल अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाने का भी जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों के अनुसार जेल प्रबंधन द्वारा परिजनों को राजू के बीमार होने की सूचना नहीं दी गई थी। इलाज के दौरान कैदी राजू तूरी की मौत सदर अस्पताल में हुआ हो गया। विगत 3 नवंबर को पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के मेराल गांव से ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर राजू को पुलिस ने जेल भेजा था। देर रात ही इलाज के दौरान राजू ने दम तोड़ दिया था। वहीं अबतक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।
अपडेट जारी