प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई। लेवी वसूली के लिए संगठन के एक अन्य सदस्य के साथ पहुंचे जोनल कमांडर शशीकांत दस्ते का कुख्यात एरिया कमांडर जीतन भुइया उर्फ जीतन भारती उर्फ जीतन मांझी गिरफ्तार। कुंदा-पलामू बार्डर पर स्थित अनगड़ा गांव अंतर्गत तिलसरैया जंगल से हुई गिरफ्तारी। एसपी राकेश रंजन द्वारा सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने की कार्रवाई।
अफीम की खेती कराने के मामले में था आरोपी
इसे भी पढ़ें: Saraikela: रेल विभाग ने कड़ाके की ठण्ड में उजाड़े अतिक्रमण में बसे लोगों के घर
गिरफ्तार एरिया कमांडर अनगड़ा जंगल में पुलिस पर फायरिंग व मुठभेड़ के अलावे पलामू के मनातू बीडीओ को फोन पर लेवी के लिए धमकी देने समेत मनातू- कुंदा सीमावर्ती इलाके में संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए अफीम की खेती कराने के मामले में था आरोपी। संगठन के सेकेंड सुप्रीमों इनामी नक्सली आक्रमण और शशिकांत के इशारे पर देता था घटनाओं को अंजाम। सिमरिया एसडीपीओ ने की गिरफ्तारी की पुष्टि। जीतन भुइयां के विरूद्ध चतरा और पलामू के विभिन्न थानों में दर्ज है आधा दर्जन से अधिक नक्सल मामले।
नक्सलियों के विरूद्ध फिर बड़ी कार्रवाई
चतरा जिले में सक्रिय प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। लेवी वसूली के लिए संगठन के एक अन्य उग्रवादी के साथ पहुंचे जोनल कमांडर शशीकांत दस्ते का कुख्यात एरिया कमांडर जीतन भुईया उर्फ जीतन भारती उर्फ जीतन मांझी को गिरफ्तार करने में सुरक्षाबलों को सफलता हाथ लगी है। कुंदा -पलामू बार्डर पर स्थित अनगड़ा गांव अंतर्गत तिलसरैया जंगल से चतरा और पलामू में आतंक का पर्याय बन चुके एरिया कमांडर की गिरफ्तारी हुई है।
बीडीओ को फोन पर लेवी के लिए धमकी
एक सप्ताह पूर्व कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में सुरक्षाबलों के साथ टीएसपीसी नक्सलियों के हुए मुठभेड़ के बाद एसपी राकेश रंजन द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है। हालांकि अभियान के दौरान एरिया कमांडर का सहयोगी नक्सली जंगल का लाभ उठाकर मौके से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस निरंतर सघन छापामारी अभियान चला रही है। गिरफ्तार एरिया कमांडर अनगड़ा जंगल में पुलिस पर फायरिंग व मुठभेड़ के अलावे पलामू के मनातू के बीडीओ को फोन पर लेवी के लिए धमकी देने समेत मनातू- कुंदा सीमावर्ती इलाके में संगठन को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए अफीम की खेती कराने के मामले में आरोपी था।
लंबे समय से थी जीतन की तलाश चतरा और पलामू पुलिस को
एरिया कमांडर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि संगठन के सेकेंड सुप्रीमों इनामी नक्सली आक्रमण और शशिकांत के इशारे पर जीतन चतरा और पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन नक्सल वारदातों को अंजाम देता था। उन्होंने बताया कि जीतन भुइयां के विरूद्ध चतरा और पलामू के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक नक्सल मामले दर्ज हैं, वहीं अन्य मामलों की पड़ताल भी की जा रही है। जीतन की तलाश चतरा और पलामू पुलिस को लंबे समय से थी।
एसडीपीओ ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षाबलों पर फायरिंग के मामले में पुलिस अन्य नक्सलियों के विरूद्ध भी लगातार कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही अन्य संगठन के फरार नक्सलियों को भी दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम, कुंदा थाना प्रभारी परमानंद मेहरा, प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार, हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी व एसआई मुकेश कुमार समेत झारखंड जगुआर और जिला बल के जवान शामिल थे।