चतरा शहर में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। चोर गिरोह के सदस्य लगातार बंद घरों को निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती पेश कर रहे हैं। सदर थाना क्षेत्र के आरा गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सिंह के भाई व्यवसाई राजेश सिंह उर्फ बुदुल सिंह के पुरैनिया तालाब स्थित बंद घर में इस बार चोरों ने हाथ साफ किया है। घर का ताला तोड़ नकदी व जेवर समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी की गई है। पीड़ित बुदुल सिंह पूरे परिवार के साथ दो दिन पूर्व बीमार बेटी का उपचार कराने हजारीबाग गए थे। इसी का फायदा उठाकर शातिर चोरों ने घटना को अंजाम देकर ईलाके में दहशत फैला दिया है। घर मे चोरी की जानकारी पीड़ित परिवार को देर शाम चतरा लौटने पर मिली। जिसके बाद घटना की जानकारों सदर थाना पुलिस को दी गई।
खंगाला जा रहा है सीसीटीवी फुटेज
घटना की जानकारी मिलते ही दलबल के साथ प्रभारी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुधीर चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। इधर डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम भी पीड़ित के घर पहुंच घटना की जानकारी ली। परिजनों से मिली शिकायत के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ले के सभी एग्जिट प्वाइंट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि पुरैनिया तालाब शहर का रिहायशी ईलाका माना जाता है। एक सप्ताह पूर्व भी इसी मोहल्ले में एक और बंद घर मे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसका खुलासा अबतक नहीं हो सका है।
इसे भी पढ़ें: कैश कांड: ईडी ने कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान, राजेश और नमन को भेजा समन
चोरी की घटनाओं से शहरवासी दहशत में
शहर में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से शहरवासी दहशत में हैं। लोग पुलिस से चोर गिरोह के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही पुरैनिया तालाब के समीप लगने वाले असामाजिक तत्वों और उचक्कों की भीड़ पर भी मोहल्ले वासियों ने कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि शाम ढलते ही भीड़ की शक्ल में शहर के विभिन्न मोहल्लों से पुरैनिया तालाब के समीप जमा होने वाले शराबियों व असामाजिक तत्वों के द्वारा ही मोहल्ले के बंद घरों को निशाना बनाया जा रहा है। नशे में धुत युवक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आधी रात तक इनकी महफिल इसी ईलाके में जमी रहती है।