[Team insider] चतरा में देर शाम खाना बनाने के दौरान झुलसे पुलिस के जवान की दर्दनाक मौत के बाद आज पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी गई। एसपी राकेश रंजन, एसडीपीओ अविनाश कुमार, डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम, सार्जेंट मेजर विकास कुमार सिंह व सदर थाना प्रभारी लव कुमार समेत चतरा पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने पुलिस लाइन मैदान में दिवंगत जवान प्रदीप कुमार दास को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान दिवंगत जवान की मां समेत उनके परिवार के सदस्य भी मौके पर मौजूद थे।
परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा
मौके पर एसपी ने कहा कि चतरा पुलिस परिवार पूरी तरह से इस दुख की घड़ी में जीवन भर समाज की रक्षा में अपनी सर्वस्व निछावर करने वाले दिवंगत जवान के पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उनकी बूढ़ी मां के साथ-साथ परिवार को जरूरत के मुताबिक हर संभव मदद किया जाएगा। चतरा पुलिस लाइन में तैनात जवान प्रदीप कुमार दास देवघर जिले के मधुपुर के रहने वाले थे।
पार्थिव शरीर को विशेष वाहन से पैतृक गांव भेजा गया
पुलिस लाइन में अंतिम सलामी देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को चतरा पुलिस की विशेष वाहन से उनके पैतृक गांव भेज दिया गया। मौके पर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिवंगत जवान के परिजनों का हाल चाल लेते हुए हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। कहा है कि चतरा पुलिस एक परिवार है। और इसके सभी अधिकारी व जवान एक दूसरे के पारिवारिक सदस्य की तरह ही हैं।