चतरा शहर में दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है। दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप से हुई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, विभिन्न कंपनियों का दो मोबाईल व पल्सर बाईक जप्त किया गया है।
गिरफ्तार दोनों अपराधी घटना को अंजाम देने से पूर्व रेकी करने पहुंचे थे
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दो शातिर अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार के साथ समाहरणालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के इलाके में घूम रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिसमें सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एएसआई शशिकांत ठाकुर व सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया था। अभियान के दौरान ही समाहरणालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप से आदित्य यादव और राहुल कुमार नामक दो अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी टंडवा थाना क्षेत्र के होन्हे गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार दोनों अपराधी घटना को अंजाम देने से पूर्व रेकी करने पहुंचे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को दबोच लिया गया।