चतरा में सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पशु तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर पुलिस की टीम ने शहर के सहादत चौक व अंसार नगर मोहल्ले से गौ-कशी के लिए भेजे जा रहे हैं दो दर्जन से अधिक मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराते हुए प्रतिबंधित गौ तस्करी में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मवेशियों को तस्करी व गौकशी के उद्देश्य लाया गया था।
मवेशियों को गौरक्षिणी प्रबंधन को सौंपने की कार्रवाई
सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली व एएसआई शशिकांत ठाकुर व पुलिस के सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। जप्त मवेशियों को पुलिस सदर थाना ले आई है जहां गिरफ्तार तस्करों को गोवंश अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने के साथ-साथ जप्त मवेशियों को गौरक्षिणी प्रबंधन को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गौ तस्करों के द्वारा मवेशियों का बड़ा खेप स्टाक किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Ranchi: मांगों को लेकर कोयला मजदूरों का प्रदर्शन, फागु बेसरा ने कहा- नहीं मिल रहा है हक और अधिकार
पशु तस्करों में मचा हड़कंप
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद थाना प्रभारी व जवानों ने कार्रवाई करते हुए मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। एसडीपीओ ने कहा है कि पशु तस्करी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है। अभियान निरंतर जारी रहेगा। इधर पुलिस के इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है।