चतरा में सक्रिय अंतरजिला अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस लगातार एक्शन के मूड में है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों के आर्थिक स्रोत पर एक बार फिर बड़ा चोट किया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अफीम के खेप व नकदी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सुरक्षाबलों ने सफलता हासिल की है। एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है। चतरा-हजारीबाग मुख्यपथ पर स्थित कुल्लू मोड़ ईलाके से स्पेशल अभियान के तहत चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान तस्करों को पकड़ा गया है।
अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस लगातार कर रही है कार्रवाई
पकड़े गए दोनो तस्कर मो.आजाद व मो. नसीम शहर के अव्वल मोहल्ला ईलाके के रहने वाले हैं। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने दो किलो 700 ग्राम अफीम, हुंडई आई 20 कार, चार लाख 37 हजार 220 रुपया नकद, दो मोबाईल, विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड व आधार कार्ड जप्त किया है। एसडीपीओ ने बताया कि चतरा में अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी परिस्थिति में तस्करों को यहां पांव पसारने का मौका नहीं दिया जाएगा। अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम, थाना प्रभारी मनोहर करमाली व एएसआई शशिकांत ठाकुर समेत सदर थाना के अधिकारी व सशस्त्रबल के जवान शामिल थे।