[Team Insider] प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वांटेड एरिया कमांडर बलवंत उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है।
गठित स्पेशल टीम ने की करावई
हंटरगंज थाना प्रभारी सचिन दास के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने पचमो गांव से एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसकी गिद्धौर, ईटखोरी, पत्थलगड्डा और टंडवा समेत हजारीबाग के कटकमसांडी थाने में आधा दर्जन से अधिक मामलों में तलाश थी।इस गिरफ्तारी की सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने पुष्टि की है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided