चतरा में कुव्यवस्था और गड़बड़ी के बीच राज्य सरकार की अतिमहात्वाकांक्षी आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज हुआ। भारी बारिश के बावजूद पंचायत सचिवालय में ग्रामीण फरियाद लेकर पहुंचे। हालांकि इस दौरान मुखिया के द्वारा ग्रामीणों और फरियादियों की सुविधा का तनिक भी ख्याल नहीं रखा गया था। जिसके कारण कार्यक्रम में अव्यवस्था का आलम रहा। सबसे आश्चर्य की बात तो यह थी कि राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही पंचायत की मुखिया को कार्यक्रम और योजना तक कि कोई जानकारी तक नहीं थी। बावजूद बीडीओ व अन्य अधिकारियों ने बारिश के बीच ग्रामीणों की समस्या सुना और आवेदन प्राप्त कर उसे अभियान के तहत पूर्ण करने का निर्देश कर्मियों को दिया।
व्यवस्था की बात पूछे जाने पर मुखिया ने चुप्पी साध ली
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के गृह पंचायत मोकतमा पंचायत सचिवालय सके सरकार की इस योजना की शुरुआत जिला प्रशासन के द्वारा की गई थी। लेकिन मुखिया की मनमानी व कुव्यवस्था के कारण अव्यवस्था के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम में व्यवस्था की बात पूछे जाने पर मुखिया ने चुप्पी साध ली। अब ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि जब गांव का नेतृत्व करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को ही कार्यक्रम व सरकारी योजनाओं की जानकारी न रहे तो इसकी सफलता पर प्रश्नचिन्ह लाजमी है।
ये भी पढ़ें : Giridih: CM ने की ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ की शुरुआत, 48 योजनाओं शिलान्यास
कुव्यवस्था के बावजूद काफी संख्या में ग्रामीणों की लगी भीड़
गौरतलब है कि कार्यक्रम में 16 विभागों के कुल 20 स्टाल लगाए गए थे। जहां बारिश व अव्यवस्था के बावजूद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी देखी गई। कार्यक्रम को लेकर बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि अलग-अलग डिपार्टमेंट के माध्यम से लोगों को जानकारी भी दी जा रही है। जो लाभुक अर्हता रखते हैं उनका ऑन द स्पॉट आवेदन लिया जा रहा है तथा जो लोग वेबसाइट के माध्यम से आवेदन देंगे उनको रसीद भी उपलब्ध कराया जाएगा। कुछ लाभुकों को लाभ भी दिया गया है। उन्होंने ग्राम स्तर पर जाकर ग्रामीणों की समस्या का निष्पादन करने की बात कही है।