बिहार में लगातार साइबर अपराध बढ़ रहा है, लोग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे है और उनसे ठगी कर रहे है। पुलिस इसको लेकर लगातार अभियान चला रही है लेकिन साइबर अपराधी पुलिस बन कर भी ठगी करने से बाज नहीं आ रहे है। इस बार तो अपराधियों ने भारत सरकार के कृषि और कल्याण मंत्रालय का फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी कर डाली। ठगी का शिकार होने के बाद लोगों द्वारा बिहारशरीफ के साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया हैं। जिनके पास से लाखों रुपए, फोन, दस्तावेज आदि बरामद किए गए है।
“राजद की रंग में रंग कर नीतीश कुशासन, अवसरवादिता और पलटी मारने का बन चुके हैं मिसाल”
साइबर ठग के पास से मोबाइल, लैपटॉप समेत कई सामान हुए बरामद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भारत सरकार के कृषि और कल्याण मंत्रालय का फर्जी बेबसाइट बनाकर ठगी करने बाला 8 साइवर ठग को साइबर थाना की पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 7 लाख 25 हजार रुपए नगद, 24 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और 62 सिम कार्ड, फिंगर क्लोन मशीन के अलावा कई दस्तावेज भी बरामद किया गया है। नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया की भारत सरकार के कृषि और कल्याण मंत्रालय के फर्जी बेबसाइट बनाकर नालंदा के नगरनौसा, चंडी सहित अन्य जगह के 8 लोगो से ठगी किया गया था इस मामले में पीड़ित द्वारा बिहारशरीफ के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
ॉमामला दर्ज होने के बाद साइबर सेल के डीएसपी ज्योति शंकर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। जिसके बाद गठित टीम द्वारा पटना के अलकापुरी गर्दनीबाग स्थित छापेमारी किया गया, जहां से 8 साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी आरोपी से लगातार पूछ ताछ की जा रही है।