प्रदेश में साइबर अपराध (Cyber Crime) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसमें अपराधी आम जनता से लेकर खास लोगों को भी अपना निशाना बना रहे है। साथ ही साइबर अपराधी तरह तरह के पैतरों से लोगों को ठगने का काम करने लगे। वहीं गोपालगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां साइबर अपराधियों की टोली ने कलेक्टर डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के नाम से आम लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है। वहीं इस मामले में जिला पदाधिकारी ने खुद ही फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर लोगों से सावधान ओर सतर्क रहने की गुजारिश की है। जिससे की लोगों को आर्थिक नुकसान न हो सकें और वह पूरी तरह से सुरक्षित रहें।
डीएम के नाम ठगी की कोशिश
गौरतलब है कि गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के नाम पर साइबर अपराधियों ने लोगों से ठगी करना शुरू कर दिया है। मामले के पता चलने के बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है। बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की एक तस्वीर को व्हाट्सएप डीपी में लगाया है। जिसके जरिए वह खुद को गोपालगंज का डीएम बताते हुए कर्मचारियों और आम जनता को मैसेज भेजने का काम कर रहे है। साथ ही वह शातिर अपराधी मैसेज के माध्यम से मीटिंग और गूगल रिचार्ज का पासवर्ड पूछ रहा है। वहीं जब मैसेज करने वाले से उसकी पहचान पूछी जा रही है तो वह खुद को गोपालगंज का डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी बता रहा है।
पुलिस कर रही जांच
वहीं जब कई लोगों के पास डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप मैसेज आए तो लोगों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की। जिसके बाद डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इस पूरे मामले की जांच करने हेतु पुलिस को निर्देश दिए। यहीं नहीं उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट कर जनता से ऐसे शातिर साइबर अपराधियों से बचने की अपील भी की।
यह भी पढ़ें: Gopalganj- MBA ग्रेजुएट निकला शराब तस्कर, चला रहा था रैकेट