हथियार के जखीरे के साथ पकड़ा गया आपराधिक गिरोह। दर्जन भर कांडो में वांक्षित फरार अपराधी को पुलिस ने उसके गैंग के सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया। सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमे बड़े आपराधिक कांड को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए अपराधी गिरोह को पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए हथियारों के साथ दबोच लिया गया है।
हथियार के साथ गिरफ्तार
सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दर्जन भर कांडो में वांक्षित फरार अपराधी को पुलिस ने उसके गैंग के सदस्यों के साथ किया गिरफ्तार किया है। आपराधिक गिरोह हथियार के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने सरगना सहित गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता तब मिली जब गैंग के सदस्य बड़े आपराधिक कांड को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए थें। सारे अपराधी को पुलिन ने अपराध की योजना बनाते हुए हथियारों के साथ दबोच लिया।
मोस्ट वांटेड अपराधी
एसपी सारण संतोष कुमार की मानें तो पटेढ़ी जलाल में अपराधी डकैती की योजना बना रहे थें। जहां पांच अपराधियों को पांच देसी कट्टा एक देसी पिस्टल और 22 चक्र गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये सारे अपराधी जिला के मोस्ट वांटेड अपराधी हैं। छापेमारी के दौरान टिंकू शर्मा सहित 5 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सारण ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी टिंकू शर्मा ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र में डकैती सहित कई कांडो में अपनी और अपने गैंग के सदस्यों की संलिप्तता स्वीकार की है। ज्ञात हो कि कुख्यात द्वारा वर्ष 2020 में लूट पाट के क्रम में नगरा थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड सैनिक की हत्या गोली मारकर कर दिया था। वहीं गैंग के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।